नई दिल्ली,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में श्री गुरुग्रंथ साहिब की अवमानना की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए इसकी घोर निंदा की है। साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने रविवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि शनिवार 18 दिसंबर को स्वर्ण मंदिर अमृतसर में घटित श्री गुरुग्रंथ साहिब की अवमानना की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इसकी घोर निंदा करता है। उन्होंने कहा कि श्री गुरुग्रंथ साहिब एवं श्री गुरु परंपरा हम सबकी साझी विरासत तथा श्रद्धा का विषय है और भारत की ज्ञान निधि का भंडार है।
वक्तव्य के अनुसार, समाज को आपस में लड़वाने वाली ताकतें इस तरह का षडयंत्र कर रही हैं एवं करती रहती हैं। ऐसे षडयंत्रकारियों का पर्दाफाश करके उन्हें कड़ा दंड देना चाहिए तथा समाज को ऐसी घटनाओं के कारण आपसी सद्भाव में काई बाधा नहीं आने देनी चाहिए।
साभार-हिस