कार्बी आंगलोंग, पुलिस मुठभेड़ में आज तड़के नवगठित विद्रोही संगठन कार्बी डेमोक्रेटिक लिबरेशन फ्रंट (केडीएलएफ) का स्वयंभू सेनाध्यक्ष ढेर हो गया। यह उग्रवादी संगठन है। मृतक की पहचान जेक्सन रंगहांग के रूप में की गई है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार तड़के कार्बी आंलोंग और नगांव जिला के सीमावर्ती रंगबंगवे में रंगहांग पुलिस के साथ मुठभेड़ में केडीएलएफ का स्वयंभू सेनाध्यक्ष जनरल जैक्सन रंगहांग पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। वह बिबिया क्रो गांव का रहने वाला है। पुलिस ने मौके से जीवित कारतूस के साथ एक पिस्तौल बरामद किया है।
गौरतलब है कि सड़क निर्माण कार्य में लगे मिस्त्री चंदन दे को 10 दिसम्बर को किसी उग्रवादी गुट द्वारा अगवा कर लिया गया था। उसे पुलिस ने 13 दिसम्बर को बरामद कर लिया था।
उल्लेखनीय है कि कार्बी आंगलोंग जिले का सभी हथियारबंद विद्रोही संगठनों के मुख्यधारा में लौटने के बाद माना जा रहा था कि इलाके में शांति समझौते के जरिए स्थिति सामान्य हो गई है, लेकिन इस घटना के बाद ऐसा लगता है कि फिर से कुछ लोग नया संगठन बनाकर जिले की शांति में खलल डालने की कोशिश में जुटे हैं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ऐसी गतिवधियों पर लगाम कसने के प्रयास कर रही हैं।
साभार-हिस