नई दिल्ली,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा सरकार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भुलाना चाहती है। खड़गे ने गुरुवार को ‘विजय दिवस’ के मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बांग्लादेश की आजादी में भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी लेकिन वर्तमान की केन्द्र सरकार उनके योगदान को याद रखना नहीं चाहती।
खड़गे ने कहा कि इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश को आजाद करने से लेकर पाकिस्तान को सबक सिखाने का काम किया था। इस लिए बंगलादेश में आज भी उन्हें याद किया जाता है। लेकिन भाजपा सरकार ने बंगलादेश की आजादी की स्वर्ण जयंती के मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री का नाम तक नहीं लिया।
उल्लेखनीय है कि 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारतीय सेना की जीत के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष आज के दिन विजय दिवस मनाया जाता है।
साभार-हिस