नई दिल्ली,कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं। अबतक देश में इसके 61 मामले सामने आ चुके हैं। जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमर) के निदेशक डॉ. राकेश अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के नए वेरियंट ओमीक्रोन तेजी से फैलता है लेकिन अभी तक किसी में गंभीर लक्षण नहीं देखे गए हैं। चूंकि वायरस का बदला स्वरूप है, इसलिए लोगों को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करना चाहिए। इसमें कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए।
बूस्टर डोज देने की आवश्यकता पर डॉ. राकेश अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के समय में स्थितियां तेजी से बदल रही हैं। देश में चल रहे टीकाकरण पर विशेषज्ञों की नजरें हैं। देश में अच्छी आबादी को कोरोना से बचाव के टीके लगाए जा चुके हैं। इसके अलावा काफी आबादी को संक्रमण भी हो चुका है। इसलिए बूस्टर डोज से अधिक महत्वपूर्ण नए संक्रमण से बचाव है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
