नई दिल्ली, केन्द्र सरकार ने रुपे डेबिट कार्ड और कम कीमत के भीम यूपीआई ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बुधवार को उक्त आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की। सरकार योजना के तहत दो हजार तक के भीम- यूपीआई ट्रांजेक्शन के लिए बैंकों को प्रतिशत हिस्से के तौर पर प्रोत्साहन देगी।
मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि रुपे डेबिट कार्ड और भीम-यूपीआई के माध्यम से कम राशि के डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है। इस पर करीब 1,300 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
सरकार का कहना है कि योजना के लाभ स्वरूप बैंकों को देश में मजबूत डिजिटल वातावरण तैयार करने में मदद मिलेगी। देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिलेगा। इससे अबतक डिजिटल भुगतान से अछूते रहे लोगों तक पहुंच इन सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित होगी।
साभार-हिस
Check Also
महाराष्ट्र के हिंगोली में हुई अमित शाह के हेलीकॉप्टर की चेकिंग
मुंबई। चुनाव आयोग की टीम ने शुक्रवार को हिंगोली हेलीपैड पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह …