Sat. Apr 19th, 2025
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (हि.स.) अध्यक्ष जेपी नड़्डा ने काशी स्थित बाबा विश्वनाथ धाम के पुनर्निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि यह उनके संकल्प से सिद्धि के मंत्र को दर्शाता है।

नड्डा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “सनातन धर्म की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत काशी के दिव्य, अद्भुत, अकल्पनीय, अलौकिक एवं विशाल स्वरूप को पुनर्जीवित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का करोड़ों श्रद्धालुओं की ओर से अभिनंदन करता हूं।”
उन्होंने कहा, “आज भव्य काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प से सिद्धि के मंत्र को दर्शाता है। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में हर भारतवासी की आत्मा बसती है। सदियों से हमारी सनातन संस्कृति की विरासत को संजोने और इसे आगे बढ़ाने में काशी का विशेष महत्व रहा है।”
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “जर्जर इमारतों से घिरे बाबा विश्वनाथ के परिसर को निखारकर भव्य स्वरूप देने वाले हज़ारों श्रमिकों की कड़ी मेहनत को मोदी जी द्वारा सम्मानित किये जाने वाले ऐतिहासिक पल का पूरा विश्व साक्षी बना है। मैं सभी श्रद्धालुओं, काशीवासियों और देशवासियों को बधाई देता हूं।”
साभार-हिस

Share this news