चित्तूर, तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत का शिकार बने जिले के लांसनायक बोगला साईंतेजा का सोमवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। राज्य सरकार ने मृतक लांसनायक के परिवार को 50 लाख रुपये का चेक सौंप दिया।
रविवार सुबह लांसनायक साईं तेजा का पार्थिव शरीर नई दिल्ली से बेंगलुरु हवाई अड्डे पर पहुंचा। यहां से उनका पार्थिव शरीर मदनापल्ली पहुंचा। मदनपल्ली से 30 किलोमीटर दूर उनके गांव एगुवारेगडा पालि पहुंचने में 3 घंटे और लगे। साईं तेजा की अंतिम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में युवक बाइक रैली के रूप में तिरंगा झण्डा लेकर एंबुलेंस के साथ चल रहे थे। इस दौरान युवा साईं तेजा अमर रहे के नारे लगाते रहे। शव यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के अलावा जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए। दोपहर तीन बजे पूरे सैन्य सम्मान के साथ साईं की पैतृक कृषि भूमि पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पहले आंध्र प्रदेश सरकार ने अपनी घोषणा के मुताबिक स्व. साईं तेजा के परिवार को शनिवार शाम को राज्य के मंत्री पेद्दिरेड्डी रामचंद्रा रेड्डी ने 50 लाख रुपये का चेक सौंप दिया था।
उल्लेखनीय है कि लांसनायक साईं तेजा सीडीएस जनरल बिपिन रावत के व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी के रूप में कार्यरत थे और सीडीएस रावत के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए थे।
साभार-हिस