नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13-14 दिसंबर को वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। 13 दिसंबर को दोपहर करीब 1 बजे प्रधानमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद करीब 339 करोड़ रुपये की लागत से बने श्री काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को बताया कि वाराणसी की यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12 बजे काल भैरव मंदिर भी जाएंगे और 13 दिसंबर को शाम करीब 6 बजे रो-रो पोत पर सवार होकर गंगा आरती देखेंगे। 14 दिसंबर को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे प्रधानमंत्री वाराणसी के स्वरवेद महामंदिर में सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान के 98वें वर्षगांठ समारोह में शामिल होंगे।
दो दिवसीय यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के एक सम्मेलन में भी भाग लेंगे। इसमें बिहार और नगालैंड के उपमुख्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे। कॉन्क्लेव शासन से संबंधित सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने का अवसर प्रदान करेगा और टीम इंडिया की भावना को आगे बढ़ाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
साभार-हिस