नई दिल्ली, लोकसभा में गुरुवार को पुरी से चलकर दिल्ली तक जाने वाली पुरूषोतम एक्सप्रेस को दक्षिण हरियाणा के औद्योगिक शहरों तक करने की मांग उठी। सदन में शून्यकाल की कार्यवाही के दौरान प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि दूसरे राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश से भी मजदूर अपनी जीविका कमाने के लिए हरियाणा के औद्योगिक शहरों में जाते हैं। किंतु, हरियाणा को पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड से जोड़ने के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है। यात्रियों को पुरी से चल कर दिल्ली तक जाने वाली पुरूषोतम एक्सप्रेस का ही सहारा लेना पड़ता है, जो दिल्ली तक जाती है। दिल्ली से दक्षिण हरियाणा के नारनौल, रेवाड़ी और अन्य औद्योगिक शहरों तक जाने के लिए यात्रियों को 10 से 12 घंटे तक दूसरी ट्रेन का इंजतार करना होता है। जोशी ने रेल मंत्री से पुरूषोतम एक्सप्रेस को बढ़ाकर दक्षिण हरियाणा तक चलाने की मांग की।
साभार-हिस
Home / National / लोकसभा में उठी पुरूषोतम एक्सप्रेस का गंतव्य दिल्ली से बढ़ाकर दक्षिण हरियाणा तक करने की मांग
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …