भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर में अज्ञात बदमाशों ने एक ज्वैलरी की दुकान से एक करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवर चुरा ली है. राजधानी के डेल्टा चौक स्थित लक्ष्मी नारायण ज्वैलर्स नाम की ज्वैलरी की दुकान में शनिवार रात लूट की खबर है. रविवार को दुकान मालिक ने खंडगिरि पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी तो मामला सामने आया. दुकान मालिक की शिकायत के मुताबिक, चोरों ने एक किलो सोने के आभूषण, 10 किलो चांदी के जेवर और डेढ़ लाख रुपये नकद लूट लिए हैं.
कथित तौर पर लुटेरों ने गैस कटर से शटर और ग्रिल तोड़कर दुकान में प्रवेश किया. उन्होंने लूट को अंजाम देने से पहले दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी काट दिया.
दुकान के मालिक ने दावा किया कि मेरे बेटे ने कल रात करीब साढ़े नौ बजे दुकान बंद की और घर चला गया. आज रविवार सुबह जब वह दुकान खोलने आया तो ग्रिल व शटर खुला हुआ देखकर दंग रह गया. उसका फोन आने पर मैं फौरन दुकान पर पहुंच गया. हमने सभी आभूषण गायब पाए. लुटेरों ने सोने और चांदी के सामान को लूट लिया, जिसे डिस्प्ले किया गया था और 1.5 लाख रुपये की नकदी थी. हालांकि लॉकर में रखे सोने के आभूषण सुरक्षित हैं इस बीच, पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को कथित तौर पर दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद एक लुटेरे की फुटेज मिली है.
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …