Home / National / सवर्ण महासंघ फाउंडेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित

सवर्ण महासंघ फाउंडेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित

  •  ओडिशा की महिला अध्यक्ष संतोषी चौधरी की गयीं सम्मानित

लखनऊ. सवर्ण महासंघ फाउंडेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन उत्तर प्रदेश के लखनऊ में विधासभा के सामने सहकारिता भवन में आयोजित हुआ. इस अधिवेशन में सम्पूर्ण भारत और विदेशों से बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित हुए. सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के लखनऊ अधिवेशन में पत्रकारिता और समाजसेवा के साथ वकालत के क्षेत्र से जुड़े, कई वरिष्ठ व सक्रिय सिपाहियों को सम्मान किया गया.
इस मौके पर वक्ताओं ने मंच से सवर्ण समाज के हितों को और मांगों को मनवाने के लिए अपनी अत्यंत महत्वपूर्ण गरिमामय और बुलंद आवाज उठायी. प्रमुख वक्ताओं में सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेन्द्र मणि त्रिपाठी, राष्ट्रीय मुख्य संयोजक ठाकुर ओमप्रकाश सिंह, अंतर्राष्ट्रीय संयोजक डॉ दिनेश पुरोहीत, संगठन महामंत्री ठाकुर किरन पाल सिंह, राष्ट्रीय महासचिव एवं झारखंड प्रदेश प्रभारी ऊर्जावान वक्ता धनुर्धर त्रिपाठी एवं अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल थे.
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेन्द्र त्रिपाठी ने ओडिशा प्रांतीय महिला अध्यक्ष संतोषी चौधरी को उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं उन कार्यों को सहेजने की प्रशंसा की और उनको सम्मानित किया गया. ओडिशा प्रांत से प्रांतीय महिला अध्यक्ष संतोषी चौधरी (कटक), प्रांतीय सचिव अमित अग्रवाल (संबलपुर) और कटक ज़िला अध्यक्ष आरती अग्रवाल ने सभी सम्मानित उपस्थित सदस्यों व पदाधिकारियों का सम्मान किया. ओडिशा प्रांत द्वारा मुख्य अतिथि आईएएस आलोक रंजन (पूर्व मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश), सम्मानित अतिथि संत करपात्री जी महराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेन्द्र मणि त्रिपाठी, अंतर्राष्ट्रीय संयोजक डॉ दिनेश पुरोहित, राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर ओमप्रकाश सिंह, राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ किरणपाल सिंह, राष्ट्रीय प्रचारक अभय ओझा, उत्तर प्रदेश संयोजक दीपक अग्रवाल, राजस्थान प्रांतीय महिला अध्यक्ष ज्योत्सना जैन को सम्मानित किया गया.

Share this news

About desk

Check Also

War against scam: पासपोर्ट की तरह सरकार जारी करे लाइफटाइम सिम

ऑनलाइन ठगी पर रोक के लिए सख्त नियम लागू करना समय की मांग नई दिल्ली। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *