जम्मू, पंजाब में पठानकोट जिले के आर्मी कैंप के त्रिवेणी गेट पर ग्रेनेड हमले के बाद सोमवार को जम्मू में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ग्रेनेड हमले में शामिल आतंकियों के जम्मू में प्रवेश करने की आशंका के चलते पठानकोट से सटे लखनपुर से लेकर जम्मू और जम्मू से श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह अतिरिक्त नाके लगाए गए हैं। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवान की संयुक्त टीम आने-जाने वाले वाहनों की गहन तलाशी ले रही है। सैन्य शिविरों के बाहर सेना की बख्तरबंद गाड़ियां तैनात की गई हैं। पंजाब के साथ लगते जम्मू के इलाकों में सेना एवं पुलिस ने गश्त तेज कर दी है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
