Home / National / राजनाथ ने उद्धव ठाकरे की तबीयत का जाना हाल

राजनाथ ने उद्धव ठाकरे की तबीयत का जाना हाल

मुंबई, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तबीयत का हाल जानने के लिए उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे से फोन पर बातचीत की। यह जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेता आशीष शेलार ने दी।

आशीष शेलार ने बताया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मुंबई दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने आज एक कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे से फोन पर बातचीत की। फोन पर राजनाथ सिंह ने रश्मि ठाकरे को बताया कि वह खुद उद्धव ठाकरे से अस्पताल में मिलना चाहते थे, लेकिन व्यस्त कार्यक्रम की वजह से मिल नहीं सके। राजनाथ सिंह ने उद्धव ठाकरे को जल्द ठीक होने की कामना की है।
उद्धव ठाकरे के गर्दन का ऑपरेशन एच.एन. रिलायंस अस्पताल में हुआ है। उनकी तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने बताया कि उनकी उद्धव ठाकरे से बात हुई है। बहुत जल्द उद्धव ठाकरे अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

सीबीआई ने रक्षा मंत्रालय के लेफ्टिनेंट कर्नल को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग में तैनात …