गोपेश्वर, बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के तहत पंच पूजा के दूसरे दिन बुधवार को बदरीनाथ स्थित आदि केदारेश्वर मन्दिर और आदिगुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट विधि-विधान के साथ दोपहर एक बजकर 25 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हो गये।
आदिकेदारेश्वर के कपाट बंद होने से पूर्व बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी ने भगवान आदिकेदारेश्वर को अन्नकूट अर्पित किया गया। अन्नकूट में चावलों का लेपन भगवान आदिकेदारेश्वर और नंदी को किया गया। इसके बाद भगवान आदिगुरु शंकराचार्य जी को अन्नकूट अर्पित किया गया। इसके बाद मंदिर के कपाट विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गये।
इस अवसर पर देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह, धर्माधिकारी भुवनचंद उनियाल, अपर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, अपर धर्माधिकारी सत्यप्रसाद चमोला, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, सहायक मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चैहान, दफेदार कृपाल सनवाल, दर्शन कोटवाल, योगेश्वर पुरोहित, आदिकेदारेश्वर मंदिर के पुजारी किशोरी प्रसाद भट्ट, रामकृष्ण डंगवाल मौजूद रहे।
साभार-हिस