अयोध्या। गुरुवार को पटाखा विस्फोट से महाराजगंज थाना क्षेत्र के पूरा बाजार में सनसनी फैल गई। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। जिन्हें मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर व दूसरे को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार घायलों में से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। विस्फोट होने के कारण एक मकान का पूरा छत उड़कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उसी मकान में पटाखे रखे हुए थे। जिन्हें आज बिक्री करना था। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन कर रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

