Home / National / मेघालय विस उपचुनावः दो सीटों पर एनपीपी, एक सीट पर यूडीपी विजयी

मेघालय विस उपचुनावः दो सीटों पर एनपीपी, एक सीट पर यूडीपी विजयी

शिलांग, मेघालय की 13 नंबर मावरिंगकेनेन्ग, 24 नंबर मावफलांग और 47 नंबर रजबला विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे मंगलवार को आ गए। दो सीटों पर सत्ताधारी पार्टी एनपीपी और एक सीट पर यूडीपी ने जीत हासिल की है।

मावरिंगकेंग से सत्ताधारी पार्टी एनपीपी के उम्मीदवार पेनिएद सिंग सिएम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार हिघलांडेर खरमाल्की को 1816 मतों से पराजित किया। पेनिएद सिंग सिएम को कुल 14,177 (49.1 प्रतिशत) मत और कांग्रेस उम्मीदवार को 12361 (42.81 प्रतिशत) मत मिले।
मावफलांग से यूडीपी उम्मीदवार यूजीनेसोन लिंगदोह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के कैनेडी कुरनेलियुस खैरीयम को 4401 मतों से हराया। यूजीनेसोन लिंगदोह को 13285 (48.35 प्रतिशत) मत मिले। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार को 8884 (32.34 प्रतिशत) मत मिले।
रजबाला से एनपीपी के एम अब्दुस सालेह ने अपने निकतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की हसीना यास्मीन मंडल को 1926 मतों से पराजित किया । एम अब्दुस सालेह कुल 11823 (39.77 प्रतिशत) मत और कांग्रेस उम्मीदवार को 9897 (33.29 प्रतिशत) मत मिले।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

आरएसएस के 100 वर्ष: विवाद, विरासत और ‘नेशन फर्स्ट’ की कसौटी”

नई दिल्ली ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर चुका है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *