आइजोल, मिजोरम की एक मात्र विधानसभा तुरियल सीट के लिए गत 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव में राज्य की सत्ताधारी पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने जीत हासिल की है। मंगलवार सुबह 8 बजे से आरंभ मतगणना के बाद एमएनएफ उम्मीदवार को विजयी घोषित किया गया है। 4 नंबर तुरियल विधानसभा से एमएनएफ उम्मीदवार के. लालडावंग्लियाना ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेडपीएम उम्मीदवार ललतलनमाविया को 1284 मतों से पराजित किया। के. लालडावंग्लियाना को कुल 5820 (39.89 प्रतिशत) मत और जेडपीएम उम्मीदवार को 4536 (31.09 प्रतिशत) मत मिले। तीसरे नंबर कांग्रेस रही। कांग्रेस को कुल 3927 (26.92 प्रतिशत) मत मिले।
साभार-हिस
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …