शिलांग, मेघालय की 13 नंबर मावरिंगकेनेन्ग, 24 नंबर मावफलांग और 47 नंबर रजबला विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे मंगलवार को आ गए। दो सीटों पर सत्ताधारी पार्टी एनपीपी और एक सीट पर यूडीपी ने जीत हासिल की है।
मावरिंगकेंग से सत्ताधारी पार्टी एनपीपी के उम्मीदवार पेनिएद सिंग सिएम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार हिघलांडेर खरमाल्की को 1816 मतों से पराजित किया। पेनिएद सिंग सिएम को कुल 14,177 (49.1 प्रतिशत) मत और कांग्रेस उम्मीदवार को 12361 (42.81 प्रतिशत) मत मिले।
मावफलांग से यूडीपी उम्मीदवार यूजीनेसोन लिंगदोह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के कैनेडी कुरनेलियुस खैरीयम को 4401 मतों से हराया। यूजीनेसोन लिंगदोह को 13285 (48.35 प्रतिशत) मत मिले। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार को 8884 (32.34 प्रतिशत) मत मिले।
रजबाला से एनपीपी के एम अब्दुस सालेह ने अपने निकतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की हसीना यास्मीन मंडल को 1926 मतों से पराजित किया । एम अब्दुस सालेह कुल 11823 (39.77 प्रतिशत) मत और कांग्रेस उम्मीदवार को 9897 (33.29 प्रतिशत) मत मिले।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
