Home / National / पूर्वोत्तर में हवाई संपर्क को विस्तार, सिंधिया ने छह मार्गों को दिखाई हरी झंडी

पूर्वोत्तर में हवाई संपर्क को विस्तार, सिंधिया ने छह मार्गों को दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली/गुवाहाटी, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया, केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ. वीके सिंह ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) सचिव राजीव बंसल के साथ सोमवार को पूर्वोत्तर राज्यों के हवाई संपर्क में विस्तार करने वाले छह मार्गों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। आज से परिचालन शुरू करने वाले मार्गों में मुख्य रूप से कोलकाता-गुवाहाटी, गुवाहाटी-आइजोल, आइजोल-शिलांग, शिलांग-आइजोल, आइजोल-गुवाहाटी और गुवाहाटी-कोलकाता शामिल हैं।

इस मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने कहा, “मिजोरम पूर्वोत्तर भारत का प्रवेश द्वार है। अपने पर्यटन और आर्थिक क्षेत्र के लिए शहर का अत्यधिक महत्व है। हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को ऊंचाई देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ताकि, यह संभव हो सके कि देश के सभी नागरिकों को हर राज्य की विशिष्टता का अनुभव हो।”
उन्होंने कहा, “मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ. वीके सिंह और मैं व्यक्तिगत रूप से बहुत जल्द मिजोरम का दौरा करेंगे। इस मौके पर उन्होंने अन्य राज्यों खासकर हवाई सेवा के बारे में कई बातों को साझा किया। इस मौके पर मिजोरम सरकार के मंत्री भी वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल हुए।”
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी काे मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’

नई दिल्ली। कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान “द ऑर्डर का मुबारक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *