भुवनेश्वर. कटक स्थित मधुसूदन विधि विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की मान्यता मिल गई है. साथ ही इस विश्वविद्यालय को यूजीसी की सूची में शामिल किया गया है. केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि मधुसूदन विधि विश्वविद्यालय को यूजीसी अधिनियम -1956 की धारा 2 (एफ) के अनुसार यूजीसी की मान्यता देने के साथ साथ उसे विश्वविद्यालय की सूची में शामिल किया है. अब इस विश्वविद्यालय को केन्द्रीय अनुदान मिल सकेगा.
उन्होंने कहा कि यह निश्चित रुप से ओडिशा के विधि के विद्यार्थियों के आशा व आकांक्षा को पूरा करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदृष्टि वाली राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार छात्र-छात्राओं को एक नया परिचय प्रदान करेगा.