Home / National / प्रधानमंत्री एनएचआरसी के स्थापना दिवस कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री एनएचआरसी के स्थापना दिवस कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के 28वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री 12 अक्टूबर को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वे सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर वे कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहेंगे।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 के तहत 12 अक्टूबर, 1993 को हुआ था। इसका उद्देश्य मानवाधिकारों को प्रोत्साहन देना और उनका संरक्षण करना है। आयोग किसी भी प्रकार के मानवाधिकार हनन का स्वतः संज्ञान लेता है, मानवाधिकारों के हनन के मामलों में पड़ताल करता है, पीड़ितों को मुआवजा देने के लिये लोकाधिकारियों को अनुमोदन करता है, मानवाधिकारों का हनन करने वाले जनसेवकों के खिलाफ कानूनी और अन्य दण्डनीय कार्रवाई करता है।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

बेंगलुरु में एशिया की सबसे बड़ी हथियारों की प्रदर्शनी ‘एयरो इंडिया’ का समापन

एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी में ग्लोबल लीडर के तौर पर उभर रहा है भारत : राजनाथ रक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *