Home / National / प्रधानमंत्री ने बेलगावी की घटना पर जताया शोक, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख मुआवजा

प्रधानमंत्री ने बेलगावी की घटना पर जताया शोक, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख मुआवजा

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में एक मकान गिरने से हुए लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में एक घर गिरने के कारण लोगों की मौत को दुखद बताया है। उन्होंने कहा है दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक मृतक के परिजन को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि भारी बारिश के बाद बेलगावी के बादल-अंकलगी गांव में बुधवार को एक मकान गिरने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई थी।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल और असम जायेंगे, विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिम बंगाल और असम के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार …