सांबा, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार को सांबा सेक्टर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार से हथियारों की तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया और अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट से हथियारों का एक जखीरा बरामद किया।
बीएसएफ ने सांबा इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से हथियार तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया। बरामद किए गए हथियार व गोला बारूद में 04 पिस्टल, 08 पिस्टल मैगजीन और 232 राउंड व अन्य साजो सामान शामिल हैं। हथियार आतंकियों के लिए भेजे जाने की आशंका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हथियारों की की खेप को उठाने वाला कौन था।
सीमावर्ती क्षेत्र में बीएसएफ के जवाल सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं। सीमा सुरक्षा बल के जवानों को हथियारों की तस्करी की गुप्त सूचना मिली। उसके आधार पर सांबा जिले के सीमावर्ती इलाकों में जवानों ने सर्च आपरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान जवानों को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से भेजी गई हथियारों और गोला-बारूद की खेप मिली। उसे जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है। इस खेप में 04 पिस्टल, 08 पिस्टल मैगजीन और 232 राउंड के अलावा काफी मात्रा में कारतूस शामिल हैं।
साभार-हिस