नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार रोजगार सृजन, महिलाओं के सम्मान और किसानों के बेहतर जीवन के लिए निरंतर प्रयासरत है।
नड्डा ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज सरकार की सारी परियोजनाएं गांव, गरीब, वंचित और कमजोर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई जा रही हैं। आधुनिक तकनीकों के प्रयोग को बढ़ावा देते हुए रोजगार सृजन, महिलाओं के सम्मान और किसानों के बेहतर जीवन हेतु मोदी सरकार निरंतर प्रयासरत है।
केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना के तहत लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक दिलाने तथा ग्रामीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज स्वामित्व योजना के तहत मध्य प्रदेश के 1.71 लाख लोगों को ई-प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किया ।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
