जलपाईगुड़ी, जिले के राजगंज विधानसभा के विधायक खगेश्वर राय ने सोमवार को बेलाकोवा उच्च विद्यालय के 250 विद्यार्थियों को सबुज साथी योजना के तहत साइकिल बांटी। इस मौके पर विधायक राय ने कहा कि दीदी की महत्वाकांक्षी योजना सबुज साथी के तहत राजगंज के बेलाकोवा के विद्यार्थियों में साइकिल का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी और विद्यार्थियोें को सबुज साथी की साइकिल दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान जलपाईगुड़ी प्राथमिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष लक्ष्य मोहन राय सहित विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।
साभार-हिस
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …