नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में ज़ब्त ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमेडिसिविर और कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली चीजों को रिलीज करने की मांग पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि पूरे देश पर लागू होने वाला कोई आदेश नहीं दिया जा सकता है।
कोर्ट ने कहा कि हर मामले के तथ्य अलग होते हैं। उस पर स्थानीय स्तर पर ही विचार हो सकता है। अगर हम सामान्य आदेश जारी करते हैं तो गंभीर अराजकता होगी। हम दवाएं और ऑक्सीजन सिलेंडर आदि जारी करने के लिए निर्देश जारी नहीं कर सकते हैं।
साभार-हिस