लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार आज हो सकता है। शासन में इसको लेकर चहलकदमी तेज हो गई है। राजभवन भी हरकत में आ गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजभवन में तैयारियों को लेकर बैठक शुरू हो गई है। आज शाम 5:00 बजे मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है।
पूर्व राज्यपाल वाह भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य को मंत्री बनाया जा सकता है। उन्होंने गत शनिवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इनके अलावा निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद, कांग्रेस पार्टी से भाजपा में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद समेत भाजपा के प्रदेश महासचिव जेपीएस राठौर, गोविंद नारायण शुक्ला जैसे नेताओं के नामों की भी चर्चा है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
