Home / National / मुंबई की भायखला महिला जेल में 39 लोग मिले कोरोना संक्रमित
covid-19

मुंबई की भायखला महिला जेल में 39 लोग मिले कोरोना संक्रमित

मुंबई, मुंबई की भायखला महिला जेल में पिछले 10 दिनों में 39 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें महिला कैदियों के 6 बच्चे भी शामिल हैं। जेल प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोरोना प्रोटोकॉल के तहत व्यवस्था की है।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार भायखला जेल में पिछले 10 दिनों से कोरोना की जांच चरणबद्ध तरीके से की जा रही है। भायखला जेल में अब तक 120 लोगों की जांच की गई और 39 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। इनमें से 3 गर्भवती कैदियों को जीटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि 6 बच्चों समेत 36 कैदियों को जेल के पास ही पाटनवाला स्कूल में बनाए गए अस्थाई पृथकवास केंद्र में इलाज किया जा रहा है। जेल में भी आवश्यक दवाओं का छिड़काव किया गया है।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो रही है, जबकि मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या स्थिर है। भायखला जेल में कैदियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद बीएमसी सक्रिय हो गया है।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

War against scam: पासपोर्ट की तरह सरकार जारी करे लाइफटाइम सिम

ऑनलाइन ठगी पर रोक के लिए सख्त नियम लागू करना समय की मांग नई दिल्ली। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *