मुंबई,मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह सहित पुलिस के 25 वरिष्ठ अधिकारियों के निलंबन के प्रस्ताव पर राज्य का गृह मंत्रालय विचार कर रहा है। गृह विभाग की ओर से यह प्रस्ताव जल्द ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पास भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री इस पर अंतिम निर्णय लेंगे।
महाराष्ट्र गृह विभाग के एक विश्वस्त सूत्र के मुताबिक परमबीर सिंह सहित 25 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर अपने कर्तव्य के साथ लापरवाही बरतने और अवैध वसूली जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। इसी वजह से राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय पांडे ने इनके निलंबन का प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा है। इनमें 4 उपायुक्त स्तर के अधिकारी हैं। परमबीर सिंह इस समय महानिदेशक होमगार्ड की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। गृह विभाग ने इन सभी अधिकारियों के बारे में और जानकारी डीजीपी संजय पांडे से मांगी है।
सूत्रों के मुताबिक अगर इन सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर एक साथ निलंबन की कार्रवाई की गई तो इसका असर राज्य सरकार की छवि पर भी पड़ेगा। साथ ही पुलिस बल के मनोबल पर भी इसका असर होगा। इसी वजह से गृह विभाग फिलहाल इस प्रस्ताव पर काफी सोच-विचार कर ही निर्णय लेगा।
उल्लेखनीय है कि एंटीलिया प्रकरण में नाम आने के बाद परमबीर सिंह को मुंबई पुलिस आयुक्त के पद से हटाकर महानिदेशक होमगार्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास एंटीलिया के पास से 25 फरवरी को संदिग्ध हालात में खड़ी स्कॉर्पियो कार मिली थी, जिसमें से जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद की गई थीं। इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है।
साभार-हिस