नई दिल्ली,भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सुधार की राह पर है और सरकार ने कई नई पहल की हैं, जिससे अर्थव्यवस्था को और मजबूती मिलेगी। यहां भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि 2019 -20 में श्रम बल की भागीदारी बढ़कर 40.1 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष कर संग्रह में भी पूर्व कोविड-19 अवधि की तुलना में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि निर्यात के साथ-साथ अप्रत्यक्ष कर संग्रह भी बढ़ा है।
अग्रवाल ने कहा कि ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत की रैंकिंग 2015 में 81 की तुलना में 46 हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम को लॉन्च कर दिया है। इसमें 18 मंत्रालय और 9 राज्यों को जोड़ा गया है।
साभार-हिस
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …