-
पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश
भुवनेश्वर. गंगीय पश्चिम बंगाल और पड़ोस पर बने चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में गंगीय पश्चिम बंगाल और पड़ोस के दक्षिणी हिस्सों पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. यह जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को दी.
इधर, क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर के अनुसार, ओडिशा के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश भी हुई. पिछले 24 घंटों में करीब छह जगहों पर भारी बारिश हुई. हीराकुद (संबलपुर) में अधिकतम 105.5 मिमी बारिश हुई. इसके बाद अल्तुमा (ढेंकानाल), कामाख्यानगर (ढेंकानाल) में 82.4 मिमी और 76.1 मिमी, तालचेर (अनुगूल) में 75.0 मिमी, हरिचंदनपुर (केंदुझर) में 67.2 मिमी, छेंदीपड़ा (अनुगूल) में 65.2 मिमी और कुजंगा (जगतसिंहपुर) में पिछले 24 घंटों में 65 मिमी बारिश दर्ज की गई.
आईएमडी ने सोमवार को भविष्यवाणी की थी कि 25 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है. इस प्रणाली के 26 सितंबर, 2021 से ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में व्यापक भारी वर्षा होने की संभावना है.