तरनतारन, खालड़ा सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ सीमा चौकी के करीब पाकिस्तानी ड्रोन ने 18-19 सितंबर की रात को केसवाला इलाके में भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की। इसका पता चलने पर बीएसएफ ने उस पर 10 फायर किये।
इसके उपरांत ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया। बीएसएफ और पुलिस द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान में मौके पर कुछ नहीं मिला। अभी पिछले ही माह ड्रोन द्वारा पाकिस्तान से विस्फोटक सामग्री भेजी गई थी, जिसे पुलिस की मुस्तैदी से पकड़ लिया गया।
साभार-हिस