अमरावती, महाराष्ट्र के अमरावती जिले में मंगलवार को वर्धा नदी में नाव पलटने से एक ही परिवार के 11 लोग डूबने की ख्बर मिली है। पुलिस अब तक तीन शव निकाल चुकी है। बचाव कार्य अभी जारी है। जानकारी के अनुसार अमरावती जिले में स्थित झुंज नामक स्थान पर अक्सर लोग धार्मिक विधि विधान के कार्य करते है। हाल में ही स्थानीय गाडेगांव के निवासी मटरे परिवार में किसी का निधन हुआ था।मटरे परिवार सोमवार को यहां वर्धा नदी के किनारे दशक्रिया करने पहुंचा था। बीती रात दशक्रिया संपन्न होने के बाद आज मंगलवार सुबह 10 बजे मटरे परिवार के सदस्य एक नाव से वरूड स्थित महादेव मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। जल यात्रा करते वक्त अचानक नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव नदी में पलट गई। अचानक नाव पलटने से नाव में सवार 11 लोग पानी में डूब गए। प्रत्यक्षदर्शी लोगों के अनुसार डूबने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
दुर्घटना कि खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य प्रारंभ किया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस अब तक तीन लोगों के शव पानी से निकाल चुकी है। हादसे को लेकर अमरावती के डीएम कार्यालय से दोपहर 1.30 बजे तक कोई आधिकारिक जानकारी मुहय्या नहीं कराई गई।
साभार-हिस
Check Also
महाकुंभ मेले में पहुंचे गौतम अडानी, भंडारे में श्रद्धालुओं को परोसा प्रसाद
प्रयागराज/नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बीच दिग्गज …