नई दिल्ली, उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू बुधवार को संसद टीवी का उद्धाटन करेंगे । संसद भवन स्थित एनेक्सी में शाम 06 बजे उद्धाटन समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। दरअसल, गत मार्च महीने में राज्यसभा और लोकसभा टीवी का विलय कर दिया गया था। राज्यसभा के सभापति और लोकसभा अध्यक्ष की सहमति के बाद यह फैसला किया गया। संसद टीवी के उद्धाटन के बाद संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही एक ही चैनल पर देखी जा सकेगी।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
