कोकराझार (असम), कोकराझार जिला शहर के निकटवर्ती भोटगांव में बीती रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तीन लुटेरों की मौत हो गयी। इस घटना को लेकर कोकराझार में सनसनी व्याप्त है। कोकराझार थानांतर्गत भोटगांव के काशीपारा स्थित इलाहाबाद बैंक में लूट के इरादे से पहुंचे लुटेरों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गयी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन लुटेरों की मौत हो गई। मारे गये लुटेरों की पहचान नहीं हो पाई है। दावा किया गया है कि मारे गये दो लुटेरे ग्वालपाड़ा तथा एक दक्षिण सालमारा-मानकचार जिला के रहने वाले हैं।
पुलिस ने रविवार को बताया है कि बीती देर रात भोटगांव स्थित इलाहाबाद बैंक में लूट के इरादे से छह सदस्यीय लुटेरों का दल पहुंचा था। बैंक में लुटेरों के आने की विशेष सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उनको पकड़ने के लिए अभियान चलाया। पुलिस को देख लुटेरों ने फायरिंग शुरू कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में तीन लुटेरे गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि, अन्य तीन डकैत अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार होने में सफल हो गये।
घायलों कोकराझार के आरएनबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से लुटेरों के गिरोह द्वारा इस्तेमाल की गई दो पिस्तौल, गैस कटर, दो सिलेंडर और एक ऑटो (एएस-18एसी- 1336) को बरामद किया। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि लुटेरों का दल ग्वालपाड़ा से ऑटो के जरिए इलाहाबाद बैंक को लूटने की योजना बनाई थी।
साभार – हिस