Home / National / चार साल के बच्चे ने कोबरा को पीट-पीटकर मार डाला

चार साल के बच्चे ने कोबरा को पीट-पीटकर मार डाला

कटिहार : जब जान पर बन आई तो चार साल के प्रिंस आर्यन ने ऐसी हिम्मत दिखाई, जिसे सुन लोग हैरान हो गए. उसने करीब 4 फीट लंबे नाग को पीट-पीटकर मार डाला. घटना बिहार के कटिहार जिले की है. परिजनों ने बच्चे को मरे हुए सांप के पास देखा तो चौंक गए. प्रिंस और मरे हुए सांप को लेकर मां-दादी अस्पताल पहुंचीं.

घटना फलका प्रखंड के सोहथा गांव की है. मासूम प्रिंस घर के दरवाजे पर खेल रहा था. इस दौरान आसपास कोई नहीं था. मां घर में खाना बना रही थी और परिवार के अन्य लोग किसी काम से बाहर गए थे. प्रिंस अकेले खेल रहा था तभी जहरीला नाग आ गया. नाग डसता इससे पहले ही प्रिंस की नजर उस पर पड़ गई. उसने लकड़ी का एक डंडा उठाया और कोबरा पर हमला कर दिया और उसे मार डाला. बच्चे को लेकर अस्पताल में हड़कंप मच गया।

Share this news

About desk

Check Also

डिफेंस लैंड या वक्फ संपत्ति? कांग्रेस की वोट बैंक राजनीति पर उठे गंभीर सवाल

नई दिल्ली ,हैदराबाद में वक्फ बोर्ड ने डिफेंस विभाग की लगभग 2500 वर्ग यार्ड भूमि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *