नई दिल्ली, राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने भारत में शेरों की संख्या में वृद्धि के लिए गिर के जंगलों में शेरों के संरक्षण कार्य से जुड़े लोगों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी प्रतिबद्धता के परिणामस्वरूप शेरों की संख्या में वृद्धि हुई है। राष्ट्रपति कोविन्द ने विश्व शेर दिवस के मौके पर मंगलवार को गिर के शेरों के चित्र साझा करते हुए ट्वीट किया, विश्व शेर दिवस पर, गिर के जंगल में शेरों के संरक्षण से जुड़े लोगों को मेरी बधाई, जिन्हें मैं बहुत याद करता हूं। उनकी प्रतिबद्धता के परिणामस्वरूप शेरों की संख्या में वृद्धि हुई है। यह शानदार जीव हमारे वन्य जीवन को गरजता, फलता-फूलता और समृद्ध करता रहें।
साभार – हिस
Check Also
सुख-दुख को एक समान स्वीकार करे मानव – डॉ. उमर अली शाह
पिठापुरम। श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठ के नवम पीठाधिपति डॉ. उमर अली शाह ने …