जम्मू, सीनियर जर्नलिस्ट मीडिया क्लब, अखनूर की तरफ से शुक्रवार को मिडल स्कूल में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस मौके पर अखनूर के थाना प्रभारी हिलाल अजहर ने भी शिरकत करते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छा कार्य है। उन्होंने कहा कि इस मौसम में सभी को यह कार्य करना चाहिए और युवा वर्ग को अपने जन्मदिन पर तीन पेड जरूर लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में पेड़ों की अहम भूमिका है।
इस मौके पर अपने विचार प्रकट करते हुए क्लब के प्रधान राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकारों का हमारा जो क्लब है वह इसी तरह से जनहित कार्य में सहयोग करता रहेगा। इस मौके पर क्लब के चेयरमैन मोहन सिंह जम्वाल, वरिष्ट पत्रकार किशोर कुमार, राजेन्द्र गुप्ता, सतपाल शर्मा, बंटी शर्मा, रमन समोत्रा, विकास दूबे, अजीत सिंह, राकेश कुमार और अन्य सामाजिक लोग मौजूद थे।
साभार – हिस
