कोलकाता, पश्चिम बंगाल में खाली पड़ी राज्यसभा की दो में से एक सीट पर उपचुनाव कराने का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। यहां 09 अगस्त को एक सीट के लिए उपचुनाव होगा। दरअसल, तृणमूल कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे के बाद बंगाल की यह सीट खाली हुई थी। उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले फरवरी में तृणमूल छोड़कर भाजपा की सदस्यता ले ली थी। इस सीट के लिए 10 अगस्त से पहले उम्मीदवार को चुना जाना जरूरी है। चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक इस सीट के लिए 29 जुलाई तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 02 अगस्त है। यदि जरूरी हुआ तो 09 अगस्त को मतदान होगा और उसी दिन शाम पांच बजे तक परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की दो सीटें रिक्त हैं। तृणमूल के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे से खाली हुई सीट के अलावा तृणमूल के सांसद मानस भुइयां के इस्तीफा देने से एक सीट खाली है। चुनाव आयोग ने दूसरी सीट के लिए अभी चुनाव का ऐलान नहीं किया है।
साभार – हिस
Check Also
प्रधानमंत्री मोदी काे मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’
नई दिल्ली। कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान “द ऑर्डर का मुबारक …