कोलकाता, पिछले दो दिनों की तरह गुरुवार को भी भाजपा ने फर्जी वैक्सीन के खिलाफ राज्य के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया है। इस बीच प्रदर्शन के दौरान अलीपुर भवानी भवन के सामने भाजपा के धरनास्थल से पुलिस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री देवश्री चौधरी सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया। इस दिन पुलिस और प्रदर्शनकारियों के साथ धक्का-मुक्की हुई। दूसरी ओर बैरकपुर में भाजपा के मंच पर युवकों के एक समूह ने झंडा और माइक खोला दिया है। उन्हें बाधा देने पर कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटा भी गया है। आरोप है कि यह हमलावर तृणमूल कांग्रेस के समर्थक हैं। आरोप है कि बैरकपुर में भाजपा की रैली पर भी तृणमूल ने हमला किया। भाजपा का आरोप है कि हमले का नेतृत्व बांग्लादेश के सलीम नामक एक बदमाश ने किया।
उल्लेखनीय है कि भाजपा मंगलवार से चार दिन से धरना प्रदर्शन कर रही है। फर्जी वैक्सीन समते कई आरोप के विरोध में भाजपा सांसद देवश्री चौधरी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजपा का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस नेता सरकारी टीकाकरण शिविर चला रहे हैं। इसके चलते आम लोगों को वैक्सीन नहीं मिल पा रही है। देवश्री चौधरी का आरोप है कि पश्चिम बंगाल को छोड़कर हर जगह योजना के अनुसार टीकाकरण चल रहा है। इस राज्य में सत्ताधारी दल के नेता और कार्यकर्ता जबरन इस काम में बाधा डाल रहे हैं।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
