कोलकाता, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और ममता बनर्जी की सरकार के बीच टकराव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। गवर्नर ने ट्वीट कर राज्य में बदहाल कानून व्यवस्था और संवैधानिक पहलुओं का जिक्र किया है।
उन्होंने लिखा है कि मेरे शपथ के मुताबिक आर्टिकल 159 में राज्य में संविधान का पालन सुनिश्चित करने का अधिकार मुझे है। मुझे इसी के लिए नियुक्त किया गया है कि राज्य में कानून व्यवस्था और संविधान का संरक्षण करूं। साथ ही राज्य के लोगों की बेहतरी के लिए भी काम करता रहूंगा।
राज्यपाल ने अपने ट्वीट में यह भी कहा है कि राज्य में संविधान का पालन सुनिश्चित रखने के लिए वह हर संभव कोशिश करते रहेंगे। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही राज्य विधानसभा में मुकुल रॉय को पब्लिक अकाउंट्स कमिटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है जिसके बाद से लगातार भाजपा सवाल खड़ा कर रही है।
साभार – हिस
Check Also
देश में सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन लाने में ऑडिट की भूमिका महत्वपूर्णः ओम बिरला
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को कहा कि लेखा परीक्षा (ऑडिट) का …