Home / National / राजस्थान में चल रहा है अंधा कानूनः राज्यवर्धन

राजस्थान में चल रहा है अंधा कानूनः राज्यवर्धन

नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में अंधा कानून चल रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019-2020 के देश में क्राइम के जो आंकड़े हैं, उनमें राजस्थान प्रथम स्थान पर है।
भाजपा प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में देश का कानून चलता है, लेकिन राजस्थान में अंधा कानून चलता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019- 2020 के देश में क्राइम के जो आंकड़ें हैं, उनमें राजस्थान दुर्भाग्य से प्रथम स्थान पर है।
राजस्थान की कांग्रेस सरकार का एक ही लक्ष्य है कि किसी तरह से सत्ता में बने रहना। इसी कारण अपराधियों को खुली छूट है जिस कारण राज्य के हालात इतने खराब हैं।
राठौर ने कहा कि वर्ष 2020 तक महिलाओं से जो अत्याचार हुए हैं, उन मामलों में करीब 50 प्रतिशत वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान कांग्रेस की सरकार में नोटों के आगे कुछ नहीं चलता है। राज्य में पीड़ित, शोषित और वंचितों की कोई नहीं सुनता है।
भाजपा नेता ने कहा कि लॉकडाउन के समय जब पूरा देश कोरोना से लड़ रहा था। उस समय राजस्थान की महिलाएं और बच्चियां कोरोना के साथ साथ ऐसे हैवानों से भी खुद को बचा रही थी। क्योंकि इनको बचाने वाली वहां की सरकार आंख और कान बंद करके बैठी हुई थी।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

एनएचआरसी ने बिजली का झटका लगने से दो श्रमिकों की मौत को लेकर तमिलनाडु सरकार से मांगा जवाब

नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने त्रिची में बिजली का झटका लगने से दो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *