-
अरुणाचल से भटकर चले गये थे चीनी सीमा में
इटानगर. अरुणाचल प्रदेश के पांच युवाओं को चीनी सेना ने भारत के हवाले कर दिया है. इन युवाओं को चीनी सेना ने आज अंजाव जिला के किबिथू के कवाई में भारतीय सेना को सौंपा. भारतीय रक्षा मंत्रालय के पीआरओ, तेजपुर ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है. उऩ्होंने लिखा है कि आखिरकार दो सितंबर को सीमा पार करने वाले पांच अरुणालच के बेटों को भारत को सौंप दिया गया है. अरुणाचल के ऊपरी सुबनसिरी जिला के नाचो सर्कल निवासी तोच सिगंकाम, प्रशांत रिंगलिंग, दोंगतू इबिया, तानू बाकर और गारु दिरी अपने दो अन्य साथियों के साथ हमेशा की तरह शिकार की तलाश में निकले. इस दौरान पांच युवक चीनी सीमा में प्रवेश कर गए. हालांकि दो युवा भाग निकलने में सफल रहे और अपने गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी. परिजनों ने फिर इसकी सूचना प्रशासन को दी. पांचों युवाओं के अन्य दो साथियों ने चीनी सेना द्वारा युवाओं का अपहरण करने का आरोप लगाया था. शनिवार को भारतीय सेना ने सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पांचों युवकों को अपने जिम्मे ले लिया. सभी युवाओं को कोरोना नियमों के तहत अगले 14 दिनों के लिए एकांतवास में रखा जाएगा. उसके बाद उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा.
साभार-हिस