ढाका। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के धुर विरोधी रहे इंकलाब मंच के प्रवक्ता और ढाका-8 से निर्दलीय उम्मीदवार शरीफ उस्मान हादी पर गोलियां चलाने वाले हमलावरों की पहचान का दावा करते हुए ढाका पुलिस ने कहा है कि उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, अस्पताल में भर्ती उस्मान हादी को लेकर चिकित्सकों का कहना है कि उनकी स्थिति गंभीर है और वे आईसीयू में नाजुक परिस्थितियों से जूझ रहे हैं।
मीडिया समूह प्रोथोम आलो के मुताबिक शुक्रवार करीब दोपहर 2 बजे बाइक सवार दो हमलावरों ने उस्मान हादी पर फायरिंग की जिसमें हादी के सिर में गोलियां लगी हैं। उन्हें गंभीर हालत में ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उन्हें एवरकेयर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
डीएमसीएच आपातकालीन विभाग के रेजिडेंट चिकित्सक डॉ. मुस्तैक अहमद के अनुसार गोली हादी के सिर के दाहिने हिस्से में लगी और बाएं कान से बाहर निकल गई, जिसके कुछ टुकड़े उनके मस्तिष्क में रह गए।
ढाका महानगर पुलिस (डीएमपी) के कमिश्नर शेख मोहम्मद सज्जात अली ने शुक्रवार देर रात दावा किया कि इंकलाब मंच के प्रवक्ता और ढाका-8 से निर्दलीय उम्मीदवार शरीफ उस्मान हादी पर गोली चलाने वाले हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उन्हें किसी भी समय गिरफ्तार किया जा सकता है।
इकबाल मंच के प्रवक्ता उस्मान हादी जुलाई 2024 में शेख हसीना के खिलाफ आंदोलन में काफी सक्रिय रहे थे। उसके बाद वे उस समय सुर्खियों में आए जब शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद जुलाई विद्रोह के आंदोलनकारियों के लिए उन्होंने एक स्मारक बनाए जाने को लेकर अभियान चलाया था। हादी की अगुवाई में उपद्रवियों ने शेख मुजीब रहमान के स्मारक पर हमला भी किया था।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
