काठमांडू। भारत–नेपाल सेनाओं का संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सूर्य किरण’ भारत के पिथौरागढ़ में आरंभ हुआ। यह अभ्यास 8 दिसंबर 2025 तक चलेगा। इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करना तथा विशेष रूप से आतंकवाद-रोधी अभियानों और प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में क्षमता विकसित करना है।
नेपाली सेना की तरफ से बताया गया है कि अभ्यास के दौरान दोनों पक्षों की सेनाएं एक-दूसरे की सैन्य परंपराओं, सिद्धांतों, अभ्यासों, कार्यविधियों और सर्वोत्तम प्रथाओं के संबंध में आपसी समझ को बढ़ाने पर केंद्रित रहेंगी। ‘सूर्य किरण’ अभ्यास को भारत और नेपाल के बीच लंबे समय से स्थापित मैत्रीपूर्ण, विश्वासपूर्ण और ऐतिहासिक सैन्य संबंधों का प्रतीक माना जाता है। यह संयुक्त सैन्य अभ्यास हर वर्ष आयोजित किया जाता है, जो एक वर्ष भारत में और एक वर्ष नेपाल में होता आ रहा है।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
