यरुशलम। इजराइल के नियंत्रण वाले वेस्ट बैंक में पुलिस ने एक संदिग्ध नाबालिग फिलिस्तीनी आतंकवादी को 29 अक्टूबर की रात दोबारा गिरफ्तार कर लिया। इस संदिग्ध को इसी साल की शुरुआत में इजराइल और हमास के बीच हुए युद्धविराम समझौते के दौरान रिहा किया गया था।
द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार वेस्ट बैंक जिला पुलिस ने कहा कि बेथलहम निवासी इस संदिग्ध को लगभग एक साल पहले 25 विस्फोटकों के साथ पकड़ा गया था। जनवरी में समझौते के अंतर्गत उसे रिहा कर दिया गया था। उस पर आतंकवादी समूहों को घरेलू विस्फोटकों की आपूर्ति करने का संदेह है।
वेस्ट बैंक जिला पुलिस ने कहा कि कल रात उसके घर पर छापा मारा गया। उसे आतंकवादी गतिविधियों में फिर से शामिल होने के संदेह में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। हिब्रू मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वह राहेल के मकबरे के पास हमले की योजना बना रहा था। इजराइल हायोम अखबार के अनुसार, संदिग्ध की उम्र 16 साल है।
आईडीएफ का दक्षिणी लेबनान पर हमला-
इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने एक्स पोस्ट में कुछ समय पहले दक्षिणी लेबनान में हमले करने की पुष्टि की है। आईडीएफ ने कहा हिज्बुल्लाह के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया। एक रॉकेट लॉन्चर और जरमाक शहर के पास महमूदियाह इलाके में में एक सुरंग को ध्वस्त कर दिया गया। आईडीएफ ने कहा कि इस इलाके में हिज्बुल्लाह के ठिकानों की मौजूदगी इजराइल और लेबनान के बीच हुए समझौतों का उल्लंघन है।”
गाजा के बेत लाहिया में हमला-
आईडीएफ ने एक अन्य एक्स पोस्ट में कहा कि करीब 18 घंटे पहले उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में हमला कर एक आतंकवादी ढांचा स्थल जमींदोज कर दिया गया। यहां आईडीएफ सैनिकों पर हमले के लिए हथियार रखे गए थे। दक्षिणी कमान में आईडीएफ सैनिक युद्धविराम समझौते के तहत तैनात हैं और तत्कालिक खतरों को दूर करने का काम कर रहे हैं।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
