पेशावर।पाकिस्तान का कहना है कि उसने अफ़ग़ानिस्तान में विद्राेहियाें की मौजूदगी के ख़िलाफ़ प्रभावी कदम उठाए हैं। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने यह टिप्पणी स्वाबी स्थित ‘गुलाम इशाक खान इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी’ के दौरे में अपने संबाेधन में की।
इस दाैरान उन्होंने पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच हाल के सीमा संघर्षों, सुरक्षा स्थिति और सोशल मीडिया की भूमिका पर भी चर्चा की।
उन्हाेंने कहा, “हमने अफगानिस्तान में विद्राेहियाें की माैजूदगी के खिलाफ काफी कड़े कदम उठाए हैं।” चाैधरी ने ज़ोर देकर कहा कि पाकिस्तान की सेना किसी भी प्रकार के आक्रमण से देश की रक्षा करने में सक्षम है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तानी सेना किसी भी दुश्मन के ख़िलाफ़ देश के लिए एक मज़बूत दीवार की तरह खड़ी रहेगी।”
उल्लेखनीय है कि लेफ्टिनेंट जनरल चाैधरी की यह टिप्पणी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर हुए संघर्ष के बाद दाेनाें पक्षाें के बीच दाेहा में हुए समझाैते के तहत अत्यंत महत्वपूर्ण समझी जा रही है।कतर और तुर्कियें की मध्यस्थता में हुए इस समझाैते के तहत दाेनाें पक्षाें के बीच अभी संघर्ष विराम लागू है।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
