काठमांडू। भारत युद्धग्रस्त ईरान से भारतीय नागरिकों के साथ ही नेपाल और श्रीलंका के भी नागरिकों को स्वदेश वापसी में मदद करेगा। नेपाल और श्रीलंका की सरकार के अनुरोध पर भारत ने इन देशों के नागरिकों को स्वदेश लौटने में मदद करने की जानकारी दी है।
ईरान की राजधानी तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों को दूतावास के संपर्क में रहने को कहा है। भारतीय दूतावास ने नेपाली और श्रीलंका के नागरिकों के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नम्बर जारी करते हुए तत्काल अपना विवरण देने को कहा है।
भारतीय दूतावास ने एक्स हैंडल पर इमरजेंसी नंबर जारी करते हुए नेपाली और श्रीलंका के नागरिकों को दूतावास के संपर्क में आने और अपनी वास्तविक अवस्था के बारे में जानकारी देने को कहा है।
भारत ने ईरान के युद्धग्रस्त क्षेत्र से अपने नागरिकों को निकालने और उन्हें सकुशल स्वदेश वापसी के लिए ऑपरेशन सिंधु शुरू किया है। इसी के तहत अब भारत अपने पड़ोसी देशों के नागरिकों को भी स्वदेश वापसी में मदद कर रहा है।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
