नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज एक और टैरिफ लगाने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अमेरिका में बिकने वाले देश के बाहर निर्मित आईफोन पर कम से कम 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पहले ही एप्पल के सीईओ टिम कुक को यह जानकारी दे दी थी।
सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा, “मैंने बहुत पहले टिम कुक को यह बता दिया था कि मुझे उम्मीद है कि अमेरिका में बिकने वाले आईफोन अमेरिका में ही बनाए और निर्मित किए जाएं। वे भारत या किसी और देश में न बनाए जाएं। अगर ऐसा नहीं होता है तो एप्पल को अमेरिका को कम से कम 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा।”
उत्पादन लागत और श्रम खर्च की तुलना में अमेरिका में निर्माण महंगा है। कुछ विश्लेषकों का अनुमान है कि आईफोन का उत्पादन अमेरिका में किए जाने पर इसकी कीमत में कम से कम 25 प्रतिशत बढ़ जाएगी। वहीं इस पोस्ट में विशेष रूप से भारत का जिक्र होना भी अलग मायने रखता है। ट्रम्प इससे पहले भी एक पोस्ट में इस तरह की बात कह चुके हैं। यह पोस्ट ऐसे समय में आ रही है जब भारत ट्रम्प के उन बयानों का खंडन कर रहा है जिसमें वे भारत और पाकिस्तान के हालिया सैन्य संघर्ष को समाप्त करने का वे खुद को श्रेय दे रहे हैं।
साभार – हिस