अंकारा (तुर्किये)। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों के खिलाफ किए गए भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से संघीय सरकार की नींद हराम है। इसके ठीक एक दिन बाद पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने अपने भारतीय समकक्ष के साथ फोन पर बात की है। तुर्किये के समाचार प्रसारक ‘टीआरटी वर्ल्ड चैनल’ ने बुधवार देर रात पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के हवाले से यह खुलासा किया। हालांकि नई दिल्ली का ऐसी किसी फोन पर हुई बातचीत को लेकर अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है।
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार ने टीआरटी वर्ल्ड को दिए साक्षात्कार में इस घटनाक्रम की पुष्टि की। चैनल ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत की ताजा सैन्य कार्रवाई के बाद यह पहला ऐसा संपर्क था। पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान गई है।
टीआरटी वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, डार ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार असीम मलिक के बीच हुई बातचीत का बाकी कोई ब्यौरा नहीं दिया। चैनल ने अपने प्रसारण में कहा कि इस बातचीत को परमाणु सशस्त्र पड़ोसियों के बीच बड़े सैन्य टकराव की आशंका के बीच तनाव कम करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस बातचीत पर भारत का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
इस इंटरव्यू में डार ने कहा कि तुर्किये पहला देश है जिसने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस्लामाबाद से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि रात लगभग एक बजे मुझे सबसे पहला फोन तुर्किये के विदेश मंत्री का आया। इसके बाद तुर्किये के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से फोन पर बात की। डार ने कहा कि भारत के हमलों के बाद व्यक्तिगत रूप से और पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के माध्यम से उनसे संपर्क करने वाले पहले राजदूतों में से एक इस्लामाबाद में तुर्किये के राजदूत हैं। यह दोनों देशों के भाईचारे और दोस्ती का सबसे बड़ा उदाहरण है।
साभार – हिस
Home / International / ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की फोन पर हुई बात, इशाक डार का दावा
Check Also
15 अरब और इस्लामिक देशों ने वेस्ट बैंक पर इजराइल की तानाशाही योजनाओं की कड़ी निंदा की
दोहा। 15 अरब और इस्लामिक देशों ने इजराइली संसद (कनेसेट) द्वारा वेस्ट बैंक और अवैध …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
